सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, आरोपी फरार,घटना का वीडियो विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा।सीओ तृतीय अनीता चौहान
बरेली:27जून(एचडी न्यूज़)एक विशेष धर्म के बाहुल्य क्षेत्र बरेली में मोमोज बेचने वाले रिंकू ने मोहम्मद शफीक(फैजान कुरैशी ) की चाकू से गर्दन काट दी। शफीक की हालत गंभीर बताई गई है। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, आरोपित फरार हो गया है। बताया गया है कि दोनों के बीच कल रात विवाद हुआथा।चारों खाने चित पड़े व्यक्ति की पीठ पर बैठकर व्यक्ति की चाकूबाजी देख कर लोग सन्न हो गये, बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मीट फैक्ट्री कर्मी की गर्दन पर धारदार हथियार से रिंकू ने कई बार हमला किया। रिंकू ने फैजान कुरैशी से पहले मार पीटकर की और उसे जमीन पर गिराया दिया। इसके बाद उसकी पीठ पर बैठकर गर्दन रेतने के लिए चाकू से चार-पांच वार किए, जिहसे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। रिंकू की इस हरकत को देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई जिसे देखकर आरोपित को भागना पड़ा। हालत गंभीर होने पर आसपास के लोगों ने फैजान को अस्पताल पहुंचा या। बताया गया है कि गुरुवार को फैजान ने इसे रुपयों का विवाद बताते हुए रिंकू के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की धारा की प्राथमिकी पंजीकृत कराई।पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया कि फैजान को गली में देखकर रिंकू बौखला गया था। हरदोई के मूल निवासी फैजान कुछ समय से मोहनपुर ठिरिया में रहने लगे हैं। उन्होंने प्राथमिकी पंजीकृत कराई कि बुधवार रात 10.30 बजे जोगी नवादा मुहल्ले के बाहर मोमोज व रोल खाने गए थे। वहां ठेला लगाने वाले रिंकू से रुपयों को लेकर कहासुनी हुई, अचानक उसने चाकू से वार कर दिए।पुलिस के अनुसार, रात में ही कुछ राहगीरों की सूचना पर फोर्स भेजी गई। उस समय तक रिंकू फरार हो चुका था, घायल फैजान को उपचार के लिए भेजा। मुहल्ले के लोगों के बयान में पता चला कि फैजान अक्सर जोगी नवादा में टहलने आता था। रिंकू का घर उसी मुहल्ले में हैं, इसलिए संदेह हुआ।बुधवार की रात को भी फैजान जोगी नवादा आया तो रिंकू ने पूछा कि अपने घर से आठ-दस किमी दूर यहां क्यों आता है। इसी विवाद में रिंकू ने फैजान को पिटाई कर सड़क पर गिराया। इसके बाद पीठ पर बैठकर गर्दन चाकू से रेतने का प्रयास किया। वह गर्दन पर पीछे से चार-पांच वार कर पाया था, इतने में राहगीरों ने शोर शराबा कर दिया। कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे।खुद को घिरता देखकर रिंकू वहां से फरार हो गया। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। फैजान की हालत खतरे से बाहर है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, उसे भी विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा