कुशीनगर के दुदही क्षेत्र में 42 ने जमा किया दो लाख से ऊपर रुपये,विद्युत बिल 63 के कटे कनेक्शन

Kushinagar

कुशीनगर 6 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदही क्षेत्र सरकार द्वारा बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ देने हेतु लाई गई एक मुश्त समाधान योजना से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने हेतु विद्युत उपकेंद्र दुदही से आज भुआलपट्टी और दरोगाड़ीह रामपुर बरहन में कैंप लगाया गया । कैंप में 53 उपभोक्ताओं द्वारा योजना का लाभ लेते हुए 2,05,381 जमा किए गए वही 13 लाख 852 रुपए के बकाए में 63 विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई। इस संबंध में उपकेंद्र के जे०ई० सर्वेश दुबे ने बताया कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को लाभ देने हेतु एक मुश्त समाधान योजना चल रही है ।

जो उपभोक्ता एक मुश्त भुगतान नहीं कर सकते वह किस्तों में भी अपना विद्युत बिल जमा कर सकते हैं ।इसके बाद भी बहुत से उपभोक्ता विद्युत बिल नहीं जमा कर रहे हैं और वाद विवाद करने लग रहे हैं जिनसे वसूली हेतु प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है, इसलिए हमें मजबूरन उनकी लाइन काटनी पड़ रही है हमारा उद्देश्य लाइन काटना नहीं राजस्व वसूली करते हुए बेहतर उपभोक्ता सेवा करना है। सम्मानित जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि योजना को सफल बनाने में सहयोग करे। कैंप में रामकुमार शर्मा ,जयप्रकाश,शैलेश यादव,ब्रजमोहन,अश्विनी,प्रमोद,बलिराम,कासिम ,अनिल,अनिरुद्ध, आदि उपस्थित रहे।