लखनऊ: 20 मई अज़मतुल्ला खान /एचडी न्यूज़) एल जे ए अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी जी(मान्यता प्राप्त पत्रकार) ने आज लखनऊ में अपने मत अधिकार का प्रयोग किया उन्होंने बताया कि पहले काम (पूजा) फिर मतदान कर हमने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का किया काम किया है, श्री आलोक त्रिपाठी जी ने बताया कि पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है।LJAसदस्य गण ने आलोक त्रिपाठी जी को शुभकामनाएं दी हैं।
मतदान प्रतिशत की खबर लगभग 8 बजे तक अपडेट की जाएगी।