कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर, 22 मार्च एच डी न्यूज़।:महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान द्वारा थारू जनजाति गांव में भगवान राम अयोध्या मंदिर का कैलेंडर घर घर वितरण करने के अभियान में ग्राम पंचायत सुगानगर डुमरी मे वितरण करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।।
पचपेड़वा क्षेत्र के थारू जनजाति गांव सुगानगर,डुमरी, मध्यनगरी में संस्था अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल द्वारा निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू द्वारा भगवान श्री राम का मंदिर का कैलेंडर घर घर वितरण कर आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने एवं तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथो को मजबूत बनाने के लिए शैलेश कुमार सिंह शैलू को उप चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की लोगो ने सौगंध लिया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजित राम थारू,माता प्रसाद सिंह, डाक्टर गोविंद प्रसाद थारू,मंगल प्रसाद थारू, सत्य नरायन थारू, प्रकाश यादव,तिवारी यादव,चिनकू गुप्ता, लल्लू चौधरी,जवाहर थारू,अजय कुमार सिंह, शंभूनाथ थारू,सोनू गुप्ता समेत महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।