कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर,13 मार्च (एच डी न्यूज़)। विधानसभा गैसड़ी के पचपेड़वा क्षेत्र के थारू जनजाति गांव में मदन लाल जायसवाल ने लाभार्थी जन संपर्क अभियान के तहत घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में पत्रक देकर जानकारी देते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की
विधानसभा गैसड़ी क्षेत्र के पचपेड़वा नेपाल सीमा पर थारू जनजाति गांव फोगही एवं भौरीशाल में मदन लाल जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता लाभार्थियों से घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की इस अवसर पर संतोष चौधरी जी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अवध क्षेत्र, पल्टूराम थारू,राम लौटन थारू, अर्जुन कुमार थारू,अनुज चौधरी,राम किशुन चौधरी,शिव कुमार थारू,शिकारी चौधरी, खुशिहाल थारू, जग्गन थारू,सुभायमती शांति, सुमरती, शर्मी, आदि थारू समाज की महिला शक्ति उपस्थित रही।