अल्पसंख्यक महिला ” स्नेह संवाद ” सम्मेलन, में बोले अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, मुस्लिम महिलाओं का झुकाव भजापा की ओर

Jamal Siddiqui

बाराबंकी/देवा शरीफ, 23 फरवरी (एचडी न्यूज)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र द्वारा देवा शरीफ दरगाह पर क्षेत्रीय मंत्री फरहा शानू द्वारा अल्पसंख्यक महिला ” स्नेह संवाद ” अभियान के तहत ” स्नेह संवाद ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे भजापा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। इस मौक़े पर काफी संख्या मे अल्पसंख्यक महिलाएं मौजूद रही। जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की।

Jamal Siddiqui

मीडिया से बातचीत के दौरान जमाल सिद्दीकी ने बताया कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। महिलाओं के हित मे भी सराहनीय कार्य किये हैं। मुस्लिम महिलाओं का झुकाव भजापा की ओर है। इस बार लोकसभा चुवाव में बड़ी संख्या मुस्लिम महिलाओं के वोट भाजपा के पक्ष में पड़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया की देश भर मे अल्पसंख्यक महिला ” स्नेह संवाद ” के ढाई हजार कार्यक्रम होंगे।

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बिना भेद भाव के कार्य कर रही है। बिना तुष्टिकरण के सभी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँच रहा है। मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के के उत्थान के लिए अनेक योजनाएँ शुरू की हैं। जिसके लाभ से अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर मे सुधार हो रहा है। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री फरहा शानू ने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन तलाक़ कानून बनाकर सराहनिय काम किया है । इससे तलाक़ प्रथा पर कानूनी रोक लगी।