48 घंन्टे में 10 एमबीए ट्रांसफार्मर बदलने का मंत्री का आश्वासन।
तब तक विधुत आर्पूति भगवतीगंज 132 केबीए से जाकर जुडवाया गया।
कमर खान
बलरामपुर, 08 जुलाई, (एच डी न्यूज़ )। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने 33/11 के बी ए,आदर्श विद्यालय भगवतीगंज बिजली घर में 10 एमबीए ट्रांसफॉर्मर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा एवम् एम.डी.से वार्ता कर अवगत कराया,ऊर्जा मंत्री के आदेश पर लखनऊ मुख्यालय के अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया गया है कि कल दिनांक 08/07/24 दिन में आवश्यक/परीक्षण कार्य के उपरांत शाम को 10 MVA परिवर्तक,नोएंट्री की समाप्ति के बाद लखनऊ से निकलेगा,परसो सुबह तक बलरामपुर में आ जाएगा।
परसो शाम तक विद्युत आपूर्ति पूर्व की भांति सामान्य कर दी जाएगी तब तक 132 केबीए से विधुत आर्पूति को अध्यक्ष डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने जुड़वाया।
भगवतीगंज में जल आपूर्ति के लिए भगवतीगंज पानी टंकी एवं अन्य पानी टंकी पर जनरेटर लगा दिया गया। जिससे जल की आपूर्ति की जाएगी,आप सभी को हुई असुविधा हेतु खेद व्यक्त किया।।