मार्च तक कर टैक्स ना जमा करने पर आरसी की कार्यवाही सम्भव।
मार्च से मानसून तक सभी नालों, नालियों की विधिवत सफाई अनिर्वाय : धीरू सिंह
कमर खान
बलरामपुर, 27 फ़रवरी (एचडी न्यूज)। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अध्यक्षता में मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
नगर पालिका कार्यालय के समस्त पटेल सहायक की 10:00 बजे से 11:00 तक सफाई विभाग के समस्त सफाई नायक सफाई कर्मी सब साहब पटेल सहायक खाद निरीक्षक 11:00 बजे से 12:00 बजे तक जलकल विभाग के पटेल सहायक,पथ प्रकाश विभाग के पटल सहायक अवर अभियंता जल का 12:00 बजे से 1:00 बजे तक राजस्व विभाग के कर वसूलीकर्ता,पटल सहायक कर निरीक्षक राजस्व निरीक्षक 2:00 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न हुई।
जिसमें हाजिरी के अनुसार वेतन,खाली कर्मचारियों को कार्य का विभाजन नालों नालियों आदि के अतिक्रमण सूची तैयार करना,दाखिल खारिज की पूर्ण प्रक्रिया का करने पर विचार,हाई मार्क्स खराब ठीक करना,पोल पर ही लाइट लगाई जाए,पेंशन के भुगतान शीघ्र कागजात पूर्ण करना,नगर पालिकाओं के दुकानों के समुद्रीकरण,रेवाड़ी पटरी हेतु आठ योजनाओं को दिलाने,1 मार्च से मानसून तक सभी नालों-नालियों की व्यापक स्तर पर सफाई,प्रत्येक वार्ड में नाली-नालियों को एक विशेष टीम से सफाई,नाली-नालों पर व्यवधान हटाने की करवाई,लोगों द्वारा सड़क पर कूड़ा डालने पर कार्रवाई,कर्मचारियों का एसीपी एक हफ्ते में लगाने,टंकी की सफाई रोड पर लगे आरो प्लांट की देखरेख सफाई पार्किंग मशीन साफ कर पार्किंग शुरू करने,व्यापक स्तर पर कर वसूली के दिशा निर्देश दिए गए।