एनडीए का सपना हुआ साकार: नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

मोदी कैबिनेट में 71 सांसदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

नई दिल्ली: 9 जून (एजेंसियां/एचडी न्यूज) आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के 71 सांसदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। भीड़ भरे प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य लोगों सहित आठ हजार से अधिक लोग शामिल हुए। बता दें कि 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली थीं.जा  नकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में खास मेहमानों के सामने पद और गोपनीयता की शपथ ली. आज शपथ लेते ही पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर इतिहास रच दिया है, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे.पीएम मोदी के बाद अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ। प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व एनडीए में है: 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक, जिनमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं इनमें उक्त एनडीए सरकार के 11 सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल हैं. 43 मंत्रियों ने 3 या अधिक कार्यकाल के लिए संसद में कार्य किया है, 39 ने पहले भारत सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया है।कई पूर्व मुख्यमंत्री 34 राज्यों की विधानसभाओं में रहे हैं और 23 राज्यों में मंत्री के रूप में कार्य किया है। शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में श्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमन, डॉ. एस जय शंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र शामिल थे्।पैडी, जीतन राम मा मुखी, राजयुर नजन सिंह, सर बनंद सोनुवाल, दुर्बेंदर कुमार, राम मोहन नायडू, परहिलाद जोशी, ज्वाल एंड ओन, गिरि राज सिंह, अश्विनी विष्णु, जीव तीर आदित्य सिंधिया, भूपिंदर रा या दो, काजिंदर सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, करण आर. जाजू, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. मनसुख मंडाविया, जी. किशन रेड्डी,चिराग पासवान, सीआर पाटिल शामिल. स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, पार ताप राव गनीत राव जाधव और जयंत चौधरी शामिल हैं समारोह के अंत में सांसदों ने मंत्रियों को बधाई दी.