सिद्धार्थनगर के युवाओं की अनोखी पहल

Siddharthnagar

नोएडा, 09 सितम्बर: सिद्धार्थनगर के उन सभी कुशल, प्रतिभाशाली और शिक्षित लोगों को एक मंच पर लाने और उन्हें सिद्धार्थनगर की स्थानीय परिस्थितियों से रूबरू कराने के लिए श्री प्रभात जयसवाल साहब ने एक महत्वपूर्ण और अनोखी पहल शुरू की है। प्रभात सिद्धार्थनगर के उन पढ़े-लिखे लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। जो शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी अजीविका, रोजी रोटी और अच्छी भविष्य के लिए समाज से कट जाते है या बाहर निकल जाते है और अपने जनपद की वातावरण और वहां की समस्याओं को उठाने में असफल रह जाते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने “लोकहितम संगोष्ठी” नाम से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। सिद्धार्थनगर में विभिन्न विभागों के विशेष कर डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार, इंजीनियर और राजनेता जैसे लोग को उन्हो ने “लोकहितम संगोष्ठी” से जोड़ा हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं और ये सभी वो लोग हैं जो ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए हैं।

“लोकहितम मिशन” से जुड़े लोग न केवल भारत के क्षेत्रों में फैले हुए हैं बल्कि दुनिया के कई देशों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकहित की खास बात यह है कि यह अपने सदस्यों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश से समय-समय पर कार्यक्रम भी आयोजित करता है। इसी सिलसिले में आज नोएडा के नोएडा ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स में लोकहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नोएडा समेत दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर पवन विजय के माध्य से हुआ जिसमें उन्होंने अपनी शुरुआती जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन का संगम एक दूसरे के सहयोग से होता है और जनपद के लोगों के लिए कुछ नया करने का संकल्प लिया। उस के बाद कार्ययक्रम में मौजूद सिद्धार्थनगर के सभी लोगों को मंच पर परिचय का मौका दिया गया जिस में लोगों ने अपने अपने विचारों के साथ अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और सभी लोगों ने जनपद को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ मिल कर काम करने का वादा किया।

साथ ही कई वर्षो से समाज सेवी और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पूर्वांणचल नितेश मित्तल ने अपने भाषण में कहा की हम कई सालों से जनपद के विभिन्न मोर्चे पर अपना योगदान दे चुके है साथ ही उन्होने लोकहित की प्रशंसा करते हुए कहा की ये पहल सिद्धार्थ नगर के लोगों को आगे ले जाने में बड़ा योगदान होगा। खालिद महतो ने कहा कि वे जिस समाज से आते हैं, वहां अच्छे मार्गदर्शन कमी है। बहुत कम लोग है जो दूसरों के बारे में सोचते है जिसके कारण होशियार और बुद्धिमान बच्चों को अच्छी दिशा नहीं मिल पाती है, यही कारण है कि हम सभी लड़के उस भीड़ से अलग हो जाते है जो देश के अन्य क्षेत्रों में एक आंदोलन के रूप में कार्य करते है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम बहुत पीछे हैं। पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि सिद्धार्थनगर के हर विभाग में लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अंत में मंच पर ज़ी न्यूज़ में न्यूज़ एंकर के पद पर कार्यरत आशीष आए और उन्होंने अपनी शुरुआती जीवन के बारे में बताया कि एक गरीब परिवार को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों की यह ज़िम्मेदारी है की वो अपने समाज में जागरूकता पैदा करें। लोकहितम कार्यक्रम में भारी संख्या में सिद्धार्थनगर की लड़कीयां भी शामिल हुई जो दिल्ली और नोएड़ा में नौकरी कर रही है या शिक्षा प्राप्त कर रही है और सिद्धार्थनगर की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बन रही है।