स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति का प्रतीक है राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल,, गालिब नेता।

Ulama Council

संवाददाता,अब्दुर्रहीम शेख़।

लालगंज, आजमगढ़,23 अगस्त (अब्दुर्रहीम शेख़/ एच डी न्यूज़)। राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के तेज़ तर्रार लीडर गालिब नेता ने आज विधान सभा लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान बसही अकबाल पुर, सलेहरा, बनार पुर, देवगांव,लालगंज, दौना का दौरा कर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल स्वच्छ एवं इमानदार राजनीति का प्रतीक है , राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल हर प्रकार के जुल्म के खिलाफ़ है। चाहे ज़ालिम कोई भी हो । राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का जन्म ही ज़ुल्म अत्याचार के खिलाफ़ हुआ है। जब देश प्रदेश के युवाओं को आतंकवादी कह कर उनको जेलों में डाला जाने लगा था उस समय बेगुनाह युवाओं के लिए सहारा बनकर पैदा हुई थी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल। और राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी साहब की बेबाक निडर लीडर शिप ने हजारों बेगुनाह युवाओं को हौसला दिया और उनकी लड़ाई लड़ने का कार्य किया जो आज भी जारी है।
इस लिए हमें राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के मिशन को घर घर पहुंचना है।
इस अवसर पर ज़िला सचिव मिस्बाहुद्दीन, शाह जेब, आजिब खान, अब्दुल वदूद , मुहम्मद अजमल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।