झिंझाना नगर पंचायत की लापरवाही: खुले नाले में जा गिरा बाइक सवार

झिंझाना:27जून(तस्लीम आलम/एचडी न्यूज़)नगर पंचायत की लापरवाही कस्बे के लोगों पर भारी पड़ रही है। करीब एक माह से खुले पड़े नाले में फिर एक बाइक सवार बाइक सहित जा गिरा। लोगों ने बाइक सवार को बाहर निकाला। एक सप्ताह में दर्जनों हादसे हो चुके हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन बड़े हादसे के इंतजार में है।  कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित मोहल्ला शैखा मैदान में नगर पंचायत द्वारा करीब एक माह पूर्व पुलिया की स्लैब उठाकर नाला सफाई कार्य कराया गया था। नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा नाले की उल्टी सीधी तीन स्लैब रख दी गई। बृहस्पतिवार को दानिश अपनी बाइक लेकर जा रहा था जो अचानक बाइक सहित नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई। जिसे पास के दुकानदारों ने बाइक सहित बाहर निकाला। खुले पड़े नाले की वजह से आए दिन फलों की रेहड़ी वाले, बाइक, बाइक रेहड़ा आदि दर्जनों लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। जिनसे गरीब रेहड़ी वालों को अधिक नुकसान हो रहा है। वहीं कस्बे के लोगों में इसरार, उमर, संजय शर्मा, मोहम्मद अली, कासिम, अब्दुल वहीद, बिलाल, शमशाद अली, तारीफ आलम, इरफान का आरोप है कि एक माह गुजारने के बाद भी नगर पंचायत ने नाले की स्लैब को ठीक तरीके से नहीं रखवाया। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने आलाधिकारियों को नगर पंचायत द्वारा जनहित के कार्यों में हीला हवेली बरतने में एक्शन लेने की गुहार लगाइए है।