पटना:14 फरवरी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन में भाग लिया। भाजपा से डॉ भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता, जबकि जदयू से संजय कुमार झा ने बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा के लिए नामांकन किया।
नामांकन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल थे।