आयरलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20I: आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.

डबलिन: शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की दमदार अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 18 गेंद रहते ही सिर्फ 4 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।टीम के लिए पहले गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने अपना कमाल दिखाया। अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के खाते में एक-एक विकेट आया। आयरलैंड की तरफ से बैटिंग में लोर्कन टकर ने सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 41 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया।आयरलैंड के द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कमाल की बैटिंग की। बाबर आज़म ने 42 गेंद में 75 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में बाबर ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। बाबर के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान ने भी खूब कमाल दिखाया।रिजवान ने भी पाकिस्तान के लिए 38 गेंद में 56 रन बनाए। रिजवान ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्का भी लगाया। अलावा आजम खान ने आखिर में 6 गेंद में 18 रनों की पारी खेली। वहीं सैम अयूब ने 14 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मार्क अडायर ने तीन विकेट अपने नाम किए