Parliament Monsoon Session:राहुल गांधी ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड, संसद में घमासान

Budget session

नई दिल्ली, 22 जुलाई, (एच डी न्यूज़ ) Parliament Monsoon Session: आज से हंगामेदार संसद (Parliament )का बजट सत्र (Budget session) शुरू हो गया, सत्र शुरू होते ही लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट (NEET) का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है। सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है। मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं।’
राहुल गांधी ने कहा,’मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है।’
प्रश्व पत्र लीक के मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं। यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं। एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं। 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया।’
आप को बता दें कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दे उठा सकता है। बजट कल संसद में पेश किया जाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (22 जुलाई) आर्थिक रिपोर्ट पेश करेंगी।
बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा। कुल 19 बैठकें होंगी। सरकार का इरादा इस दौरान छह मसौदा कानून पेश करने का है। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है। बिल पेश होने पर विपक्ष की तरफ से हंगामे के भी आसार हैं।