कैराना, 5 अप्रैल (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़)
प्रेस क्लब कैराना अध्यक्ष महराब चौधरी के चाचा मेहताब चौधरी(52) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मृतक चौधरी मंगा हसन ब्लॉक प्रमुख के बेटे थे और नगर निगम बोर्ड के सदस्य महबूब चौधरी के भाई थे।
मौलाना बिलाल, मेहरबान अली, मौलाना नसीम, मौलाना तहसीन, डॉ. अजमतुल्ला खान, पूर्व चेयरमैन राशिद अली, वारिस अहमद, इनाम चौधरी मौजूद रहे इनके अलावा हजारों सियासी वे सामाजिक लोगों ने शिरकत की ।