तालिब हुसैन
जबलपुर/ भोपाल. पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेष क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस का गौरवशाली स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिंतक, विचारक, शिक्षाविद, एडवोकेट, डाक्टर सैयद ख़ालिद क़ैस के मार्गदर्शन में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस व क्लब की वर्षगाँठ संयुक्त रूप से मनायी जाएगी.
कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार मेहफ़ूज़ खान के मुताबिक एमपी नगर के मसाला रेस्टारेंट में शाम चार बजे से संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें देशभर से आने वाले पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जाएगा.
संगोष्ठी में होंगे विद्वानो के व्याख्यान
इस मौके पर “वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका और संरक्षण की आवश्यकता”
विषय पर आयोजित संगोष्ठी में जहाँ नामवर पत्रकार शिरकत करेंगे वहीं प्रदेश शासन के मंत्री, जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान वक्ताओं के व्याख्यान होंगे.