तालिब हुसैन
भोपाल/जबलपुर. “आम आदमी की समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार कल अपने हक की आवाज़ बुलंद करेंगे. राजधानी में 52 जिलों के पत्रकार एक साथ चिंतन, मनन कर पत्रकारों के हित की रूपरेखा बनायेंगे.”
पत्रकार सुरक्षा व कल्याण के लिए सक्रिय देशव्यापी संगठन प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस 16 नवम्बर को अपनी गौरवशाली स्थापना के छ: साल पूरे कर रहा है. इसी दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस भी है. लिहाजा क्लब द्वारा स्थापना दिवस समारोह, संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. क्लब के नेशनल प्रेसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता डाॅ. सैयद खालिद केस समारोह की अध्यक्षता करेगे. राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप (मुंबई) ने बताया कि16 नवम्बर शनिवार को शाम चार बजे एमपी नगर भोपाल के 9 मसाला रेस्टारेन्ट में
कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सचिव मेहफूज़ खान के मुताबिक कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, नामवर पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षाविद आदि शिरकत करेंगे. रात आठ बजे तक चलने वाले समारोह में प्रदेश
भर के मीडिया कर्मियों का जमावड़ा होगा. इस मौके पर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के लिए मंथन किया जाएगा. इस दौरान पत्रकार संगोष्ठी व पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा.