Rashtriya Ulema Council के केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ में पार्टी के उत्तरप्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक

Rashtriya Ulema Council

Rashtriya Ulema Council

संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।
लखनऊ, 06 अगस्त (एच डी न्यूज़): राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की एक अहम मीटिंग पार्टी के केन्द्रीय कार्यलय लखनऊ में हुई जिसकी अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहब ने किया और संगठन की समीक्षा किया। मीटिंग में तय हुआ कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अब जनता के बीच जाकर आंदोलन शुरू करना होगा क्योंकि यही ओलमा कौंसिल की असल पहचान है। ये भी तय हुआ कि ज़िला पंचायत चुनाव की तैयारी में सभी लोग अभी से मजबूती से लग जाएं साथ ही आर्टिकल 341 पर 10 अगस्त को सभी ज़िला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाय तथा लोगों में इस मुद्दे पर जागरूकता लायी जाए। पार्टी के पदाधिकारियों का जल्द प्रदेश का दौरा शुरू होगा।

Rashtriya Ulema Council

Rashtriya Ulema Council

यह भी पढ़ें 
संसद में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम आने पर भड़क उठीं जया बच्चन

इस मौके पर प्रदेश और कई जिलों के संगठन में भी बदलाव हुआ। कानपुर ज़िला अध्यक्ष इमरान अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष, मौलाना मुबारक नदवी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, इरशाद तूफानी को जिलाध्यक्ष अलीगढ़, मो0 वारिस अली को कानपुर जिलाध्यक्ष, अमीरुद्दीन को कुशीनगर ज़िला प्रभारी, व श्रीमती फराह खान को महिला विंग का ज़िला अध्यक्ष बरेली, श्रीमती नसीम जहां को लखनऊ ज़िला अध्यक्ष (महिला विंग) बनाया गया।