एहसान अंसारी
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरह आप पार्टी अपने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी की लिस्ट जारी कर चुके है, वही कांग्रेस भी अपने कुछ सीटों के लिए लिस्ट जारी कर चुके है। वही शालीमार बाग विधानसभा में बीजेपी और आप पार्टी ने दोनों ने अपने कैंडिडेट फील्ड में उतर चुके है, कांग्रेस से प्रवीण जैन, वही आप पार्टी से वर्तमान विधायक बंदना कुमारी को ही अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं किया है शालीमार बाग विधानसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी वर्तमान में निगम पार्षद वार्ड नंबर 56 रेखा गुप्ता का नाम इस बार भी लगभग तय माना जा रहा है। सर्वे में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है वही माना जा रहा है बीजेपी के लिए रेखा गुप्ता से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है , शालीमार बाग विधानसभा इस बार वर्तमान विधायक बंदना कुमारी के लिए सीट निकालना आसान नहीं है,आप पार्टी के कई कार्यकर्ता बंदना कुमारी के टिकट दिए जाने पर नाराज़गी जाहिर की है, ऐसे में अगर बीजेपी रेखा गुप्ता को पर भरोसा जताया जाए तो इस बार रेखा गुप्ता अपनी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकती है। ऐसे में बीजेपी किसी और नए चेहरे को प्रत्याशी बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगा, वही पूर्व प्रत्याशी रेखा गुप्ता का नाम लगभग तय माना जा रहा है। जल्दी ही बीजेपी अपनी लिस्ट जारी कर सकते है।