सड़क हादसा:दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर 2 बस पलटी!

जयपुर से सहारनपुर और हरिद्वार के लिए जा रही थी बस, चालक की मौत,40 से ज्यादा यात्री घायल।

मुजफ्फरनगर: जुलाई 6, (अज़मतुल्ला खान/एच डी नियूज़)दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली के निकट भंगेला चेकपोस्ट पर अनियंत्रित होकर दो डबल डेकर बस खाई में जागिरी और पलट गईं।इस हादसे में अलीगढ़ के रहने वाले चालक रामगोपाल (32) की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। आसपास के लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य किया।बताते हैं कि जयपुर से सहारनपुर और हरिद्वार के लिए जा रही दो अलग-अलग बस पलट गईं। आगे चल रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई, पीछे चल रही बस का चालक भी नियंत्रण खो बैठा। दोनों बस खाई में गिर जाने के कारण चीख-पुकार मच गई।हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। भंगेला और आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में अलीगढ़ के हरदुआ गंज का रहने वाले चालक रामगोपाल की मौत हो गई। इस हादसे में सहारनपुर के नानौता के रहने वाले सात यात्री घायल हो गए। दूसरी बस में सवार राजस्थान के राजसमद के नारायण लाल, कैसर, डॉली निवासी कुमेरा खेडा, हेमलता समेत 25 यात्रर घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सीएससी खतौली में भर्ती कराया गया, गंभीर रूप से घायल लोगों को मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है।