मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सब्ज़ी मंडी थाने पहुंचकर एसएचओ राम मनोहर को अच्छी कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए शुक्रिया अदा किया।

Delhi Police
एहसान अंसारी
नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (एच डी न्यूज़): रमजान माह में पूरे महीने रोजे और इबादत के बाद ईद उल फित्र का त्यौहार मुसलानों के लिए बड़ा त्यौहार मनाया जाता है ।11 अप्रैल को देश भर में ईद बड़ी धूम धाम से मनाया गया । वही सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसएचओ इंस्पेक्टर राम मनोहर को पूरे रमजान माह और ईद उल फित्र के दिन पूरे क्षेत्र में अच्छी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष धन्यवाद देने के लिए सब्ज़ी मंडी थाने पहुंचे।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा रमजान माह में मस्जिदों में तरावी की नमाज़ पढ़ने जाते थे और नमाज़ के बाद देर रात घर वापस आते थे बच्चे बुजुर्गो और नौजवान भी होते थे। सब्ज़ी मंडी थाने एसएचओ और उनकी टीम हमेशा एक्टिव नजर आए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो ईद के दिन भी इतनी अच्छी कानून व्यवस्था बनाएं रखे की आराम से शांति से ईद का त्यौहार मुसलानों ने मनाया हम एसएचओ इंस्पेक्टर राम मनोहर और उनकी पूरी टीम को क्षेत्र में अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल से धन्यवाद देते है ।