सामाजिक मिलन समारोह में शैलेश कुमार सिंह शैलू को विधायक और पुनः नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया 

Shailu singh

कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर 18 मार्च, एच डी न्यूज़ : मौर्या समाज द्वारा पचपेड़वा के रामनगर में आयोजित सामाजिक मिलन समारोह में शैलेश कुमार सिंह शैलू को विधायक बनाने का संकल्प लेते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से जिताने का आवाहन किया इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।मोदी का सपना 2047 तक भारत को विकसित देश बनाकर विश्व की तीसरी महाशक्ति में शामिल होना है।

यह तभी संभव होगा जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारी बहुमत से लोक-सभा व विधानसभा को जिताए। कार्यक्रम के आयोजक जमुना मौर्या, अरविंद कुमार मौर्या,पवन मौर्या,राकेश मौर्या,मेलाराम मौर्या,लवकुश मौर्या, कृष्ण देव मौर्या,राम सनेही मौर्या, बृजेश कुमार मौर्या,राम मूर्ति, राम सागर,विनोद, राकेश, काशी,राम देव समेत सैकड़ों मौर्या समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे,इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद भोला जायसवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख, जगदम्बा सिंह शक्ति ब्लाक प्रमुख गैसड़ी,मदन लाल जायसवाल अध्यक्ष महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान,राजितराम थारू जिलाध्यक्ष जन जाति मोर्चा, अमित जायसवाल अप्पू, विजय पाल प्रजापति ,राम बिलास विश्वकर्मा, हेमेंद्र थारू,विजय विश्वकर्मा, समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।