संविधान बदलने वाली सरकार को बदल देंगे : श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में गरजे अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav
शोएब कमर
पचपेड़वा(बलरामपुर),15 मई, (एच डी न्यूज़ )। विधान सभा क्षेत्र गैसड़ी व लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के मतदाताओं को चुनावी जनसभा सम्बोधन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष / पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पचपेड़वा के विशुनपुर टनटनवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो सरकार संविधान बदलना चाहती हैं हमे उन्हें बदलना होगा यदि संविधान सुरक्षित रहेगा तो लोकतंत्र बचेगा। इसके लिए डबल इंजन की सरकार को हटा कर लोक तंत्र बचाते हुए संविधान बचाना है। संविधान ही संजीवनी है। वह चार सौ पार का नारा देने वालों को 140 सीट भी मिलने वाली नही है। यह चुनाव विकास व भविष्य का चुनाव है।‌
संविधान और आरक्षण बचाने में बहुजन समाज का लगातार समर्थन मिल रहा है। इन्हें अपना वोट बेकार नहीं करना है। चिलचिलाती धूप में सुनने और समर्थन देने के लिए मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा व विधानसभा उपचुनाव में राकेश यादव के लिए मदद मांग रहा हूँ । इस क्षेत्र की जनता ने गरीबों के सबसे लोकप्रिय नेता को खोया हैं। चिकित्सा इलाज के दौरान चिकित्सक के मना करने पर भी मीटिंग अटेंड किया करते थे ऐसा जज्बा था। अपने सपा शासन काल में डा एसपी यादव को अपने विभाग की भी जिम्मेदारियां उन्हीं को दिया करते थे। सातवां चरण मतदान आते ही जनता का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर होगा। भाजपा के सारे दावे फेल हुए है । क्षेत्रिय जनता को बधाई देना चाहता हूं उन किसानों को जिसने लड़ाई के दम पर भाजपा को झुकाने का काम किया है। इंडिया गठबंधन किसानों के हर फसल की कीमत का एम एसपी दिलाएगी। उद्योगपतियों का कर्ज तो कई करोड़ों में माफ कर दिया लेकिन किसानों का जो लाखों में कर्ज है उनका माफ नहीं किया गया बल्कि उनके साथ छल कपट किया। सभी किसानों का गठबंधन सरकार कर्ज माफ करेगी। सभी परीक्षा का पेपर लीक हुई परीक्षा रद्द हो गई। इसका असर लोकसभा में दिखेगा।
अग्निवीर व्यवस्था खत्म कर पक्की नौकरी दी जाएगी। यदि भाजपा सरकार फिर सत्ता में आई तो खाकी वर्दी की नौकरी भी तीन साल कर देंगी। गठबंधन की सरकार बनते ही राशन की गुणवत्ता, मात्रा के साथ बढ़ेगी। आटा और डाटा मुफ्त में देंगे। लैपटॉप आज भी चल रहा होगा। भाजपा नकल करके जो लैपटॉप दी वह भी रद्दी हो गई। बोरी की चोरी हुई महगाई का उदाहरण देख लो पारले जी की विस्किट महगाई के साथ छोटा हो गया। में ।‌ प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने‌ कहां कि जिस तरीके से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हो रहा इसे जीतना जरुरी है।‌ भाजपा के जुमलेबाजी में नहीं आना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेने की दावा की । राकेश यादव ने कहा कि उनके पिता डा एस पी यादव ने अपना जीवन जनता के बीच न्योछावर कर दिया। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना मेरे जीवन का लक्ष्य है।‌ उनके द्वारा विकास के लिए पालीटेक्निक, क़ृषि विज्ञान केन्द्र, विद्युत उपकेंद्र , कन्या इंटर कालेज , कई छोटे बड़े पुल, सड़कों का जाल बिछाया, बालिका महाविद्यालय का निर्माण, गाँव में विद्युती करण कराकर अंधेरों को दूर किया है। समाजवाद का अलख जगाने का कार्य हमारे पिता जी की देन है। समाजवादी पेंशन लोगों को मिलता था हमारे पिता जी क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्ष किए हैं।
उसी का परिणाम है। मैं अपने पिता जी के विचार धारा को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा, रामसागर अकेला , मसूद खां पूर्व विधायक,आरिफ अनवर हासमी पूर्व विधायक, अनवर महमूद पूर्व विधायक , डा राजेश यादव, नूरुल हसन खां , अनुराग यादव समाज सेवी, परशुराम वर्मा,आफाक अहमद , शाहिद खान ,अख्तर हुसैन, आदर्श यादव , इश्तियाक अहमद ने संबोधित किया।