सपा नेता जुम्मन अली की बाइक तहसील गेट, पुलिस चौकी के बीच से हुई चोरी।

रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।
लालगंज, आजमगढ़।, 06 सितम्बर : समाजवादी पार्टी के नेता लालगंज कस्बा निवासी जुम्मन अली की बाइक पैशन प्रो यू पी 50बी पी 5857को दिनाँक 04/09/2024को सुबह आठ बजे लालगंज तहसील गेट और पुलिस चौकी के सामने पूरब दिशा में खड़ी कर के अपने बीमार रिश्तेदार को देखने बस पकड़ कर वाराणसी चले गए और शाम को सात बजे के करीब वापस आए तो बाइक स्थान पर न देख कर परेशान हो गए।

लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ कि जब पुलिस चौकी और तहसील गेट के सामने से लाक बाइक चोरी हो सकती है तो अन्य स्थान का क्या होगा। जुम्मन अली ने बाइक चोरी की दरखास्त लालगंज पुलिस चौकी पर दी है, लेकिन पुलिस अभी तक बाइक चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है।