गैसड़ी / बलरामपुर, 5 अप्रैल (कमर खान /एचडी न्यूज़)लड्डू लाल जायसवाल सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन शैलेश कुमार सिंह शैलू को भारी बहुमत से जीताने का किया आह्वान।
सपा नेता स्वामी दयाल जयसवाल उर्फ लड्डू लाल जायसवाल ने निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के आग्रह पर सेमरी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्ति करते हुए शामिल हुए लड्डू लाल जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री एवं शैलेश कुमार सिंह शैलू को विधायक बनाने के लिए लोगों से भारी बहुमत से जिताने का आवाहन किया लड्डू लाल जायसवाल के साथ अवसर पर राम छबीले यादव, राम धीरज यादव, सोमई यादव, रामप्यारे यादव, ननकऊ यादव, दद्दू यादव, बच्चा राम यादव, कल्ला यादव, सियाराम विश्वकर्मा, मिठाई लाल यादव, लड्डू लाल यादव, जाड़ू यादव, जोगीराम प्रधान, अलगाई यादव, सुधीराम यादव, दिलीप यादव, संतराम यादव, परसराम यादव, राजेंद्र रामकेवल यादव, रामविलास यादव, राम मनोरथ यादव, विजय बहादुर यादव, बच्चा राम यादव, दिनेश कुमार यादव, दिनेश कुमार साहू, श्री राम यादव, धर्मराज बाबा, चिनमुन यादव, बनवारी चौहान, अलगाई साहू, वहसे चौहान, चेतन, स्वामीनाथ,मंगल ,राकेश भारती, राजकुमार, बबलू, सुरेश सुमित सैकड़ो लोग लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह,अजय सिंह पिंटू, इंद्रजीत साहू आदि उपस्थित रहे।