कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर , 07 जुलाई (एचडी न्यूज़)। विकास खंड गैसड़ी अंतर्गत गैसड़ी डालपुर तिराहे से बालापुर संपर्क मार्ग पर भोजपुर थारू गांव के निकट सरयू नहर का अप्रोच जान लेवा बन गया है चिकनी मिट्टी के फिसलन से वाहनो का आवागमन बाधित हो गया है मोटरसाइकिल सवार लोग जान जोखिम में डालकर किसी तरह चढ़ाते हैं वहीं चार पहिया वाहनों का नहर पार करना मुश्किल हो गया है।क्षेत्र वासी ,मनोज थारू, मेहंदी हसन, राजकुमार थारू पूर्व प्रधान, सुनील कुमार थारू, सलाहुद्दीन , रक्षाराम थारू पूर्व प्रधान ,फौजान अहमद , मोहम्मद जैद ,आदि लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से ध्यान आकर्षित कराते हुए नहर का अप्रोच ठीक कराने की मांग की है।