सऊदी अरब में बारिश का कहर, मक्का-मदीना के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

Saudi Arab

रियाद, 07 जनवरी । सऊदी अरब के जेद्दा शहर, मक्का और मदीना के अधिकांश इलाकों में हो रही झमाझम बारिश की वजह से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मुख्यतः मक्का और मदीना में रेड अलर्ट जारी किया है।

पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय के अनुसार बदर प्रांत के अल-शफ़ियाह और जेद्दा के अल-बसातीन में अगले कुछ दिन और बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने मक्का-मदीना के लिए रेड अलर्ट जारी करने के बाद अधिकारियों ने लोगों से प्रशासनिक चेतावनियों और सलाह का कड़ाई से पालन करने को कहा  है।मौसम केंद्र के वक्ता हुसैन अल-कहतानी ने कहा  कि जेद्दा प्रांत में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम के बिगड़ते हालात के बीच जब आम जनता प्रशासन का साथ देगी तभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान हो सकेगा।