वार्ड 6 के क्षेत्र वासी जिन समस्याओ से त्रस्त है उनसे छुटकारा दिलाना मेरा फर्ज़ प्राथमिकता मे शामिल रहेगा: शहज़ाद उमर एडवोकेट

Councilor candidate

हरिद्वार/ मंगलौर l बेहतरीन इंसान वो है जिसका वजूद दुसरो के लिए फायदेमंद हो, इंसान विभिन्न तरीको से समाज सेवा कर लोगो को लाभन्वित् करने का अवसर प्राप्त करता, अब जबकि चुनावी माहौल है वार्ड 6 से सभासद पद के लिए सर्व समाज समर्थन के साथ आपके बीच आया हूँ, अधिवक्ता एवम शिक्षित समाज सेवी के रूप मे अपने कृतव्यो का निर्वाह करता रहा हूँ, इसी सिलसिले को और आगे बढ़ाने का अवसर सभासद के रूप सेवा करने का सपना है मै आपको यकीं दिलाता हूँ सभासद के रूप मे भी क्षेत्र वार्ड की उन समस्याओ, जिसे हमसे बेहतर कोन जान सकता है जब हम क्षेत्र वासियो ने इस समस्या का सामना किया था जैसे जल भराव, स्ट्रीट लाइट, वृद्ध पेंशन राशन कॉर्ड बारिश के मौसम मे जल भराव की समस्या जिससे मार्गो घरों मे बारिश का पानी भरने से जिससे परेशानी के साथ साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता रहा है आदि समस्याओ के निदान करवाना मेरा फर्ज़, पहली प्राथमिकता मे शामिल रहेगा l
ये कथन चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कस्बे के वार्ड नम्बर 6 सभासद पद हेतु प्रत्याशी शहज़ाद उमर एडवोकेट ने व्यक्त किये l कस्बा मंगलौर मे चुनावी माहौल पुरे ज़ोर शोर से चल रहा है अध्यक्ष एवम सभासद प्रत्याशी मतदाताओ को अपने अपने तरीके से आकृषित कर अपने पक्ष मे मत डालने हेतु सभाये आयोजित कर रहे हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार के वार्ड नम्बर 6 मे सभासद प्रत्याशी शहज़ाद उमर एडवोकेट के निवास पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के लोग विशेष कर युवा वर्ग शामिल रहा सभा मे वक्ताओ ने शहज़ाद उमर को रिकार्ड तोड़ मतो से जिताने की बात रखी l
सभा को संबोधित करते हुए सभासद प्रत्याशी शहज़ाद उमर एडवोकेट ने कहा कि वार्ड वासियो का स्नेह प्यार लगाव हमेशा से मिलता रहा है वार्ड वासियो के सहयोग से हम सभी ने मिलकर समय समय पर सामाजिक हित कार्य करते रहे है,इसी सेवा को नगर पालिका परिषद के सदस्य के रूप मे करने का सपना है और ये सपना जब ही साकार होगा जब आप अपने मतो से मुझे जीत का सौभाग्य प्रदान करेंगे,सभासद के रूप लड़कियों के तालीम का इंतिज़ाम, घरेलू महिलाओ के लिए, घरेलु रोजगार के अवसर सहित उन सरकारी योजनाओ, शिक्षा चिकित्सा रोजगार आदि का लाभ क्षेत्र वासियो तक पहचाने का काम करूँगा जो आपका हक है l इस मौके पर नीटू कश्यप नदीम अकरम फ़िरोज़ हामिद कलीम गुलशेर अब्दुल वली रिहान प्रदीप राव इकराम आशु भोला इसरार अब्बास तस्लिम डा अब्दुल वाहिद राहुल कुमार आदि शामिल रहे l