कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर, 28 फ़रवरी (एच डी न्यूज़)। निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री से मिलकर पचपेड़वा को तहसील बनाने,पिपरा को ब्लाक का दर्जा दिलाने एवं पचपेड़वा चंदनपुर अवशेष मार्ग एव चरनगहिया मार्ग कि चौड़ीकरण एवं सृदढीकरण कराने समेत विधानसभा के विभिन्न समस्याओं व विकास पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को जल्द ही स्वीकृती प्रदान की जायेगी।
निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालीदास मार्ग स्थित आवास मुलाकात की शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री महोदय से लिखित पत्र देकर पचपेड़वा को तहसील बनाने की मांग की पचपेडवा को तहसील बनाने , पिपरा को ब्लाक का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि ब्लाक का दर्जा मिलने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा,वही पचपेडवा चंदनपुर मार्ग जो नेपाल सीमा से अयोध्या को जोड़ता है गैंसडी विधानसभा में करीब 70 ग्राम पंचायतों का आवागमन का मुख्य मार्ग है। के अवशेष भाग को चौड़ीकरण एव चरनगहिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सृदढीकरण करने की मांग की शैलैश कुमार सिंह शैलू ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने शीघ्र ही सभी मांगों की स्वीकृति देने की बात कही है।