नई दिल्ली, 13 जुलाई (एचडी न्यूज)। शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी व जफराबाद आर डब्लू ए ने वृक्ष संस्था के साथ मिलकर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर वृक्षारोपण का महा अभियान प्रारंभ किया।
इस विशेष अवसर पर जाफराबाद पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक दिल्ली वाले को अपने परिवारजन के नाम से पौधा लगाना चाहिए और फिर उसकी सेवा इसी प्रकार करें जैसे अपने किसी परिवार के सदस्य की देखभाल करते हैं। उसको पेड़ के रूप में बनते हुए अपनी आंखों से देखें।
संस्था के महासचिव डॉ फहीम बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था ने प्रण लिया है कि इस बरसात के मौसम में 1000 पौधे लगाकर वातावरण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगे। इस महान अभियान में हाजी शफीक सैफी, मोहम्मद अबू कमर, मोहम्मद साबिर, हाफ़िज़ स्वालेहीन,शरीफ कुरैशी, सलीम मलिक, इमरान खान, एकाग्र मिश्रा, धीरज कुमार, चौहान सर, मोहम्मद अनीस, नौशाद सागर, अनीस कसार,अर्सलान, मोहम्मद इमरान, यूसुफ मिर्ज़ा,मोहम्मद साद, मोहम्मद अमश बेग, मुनीर अहमद, आसिफ इदरीसी, मरियम अंशरा, हिबा, शीबा परवीन आदि ने वृक्षारोपण महा अभियान में भाग लेकर स्वच्छ दिल्ली, प्रदूषण रहित दिल्ली का महान कार्य संपन्न किया।