शामली जिले का हज प्रशिक्षण शिविर कैराना में आयोजित

शामली:2मई(अज़मतुल्ला खान /एचडी न्यूज़) जिले के कस्बा कैराना के प्राचीन धार्मिक संस्थान में आज लगभग 218 हज यात्रियों को टीके लगाए गए और बीपी आदि की बारीकी से जांच की गई। जिसमें दो सौ से अधिक हाजियों को हज करने का तरीका सिखाया गया, हाजी जहूर अहमद (पश्चिमी उत्तर हज समन्वयक) हाजी हाशिम, शामली जिले के हज प्रशिक्षक ने सभी सदस्यों को हज के नियमों के अनुसार प्रमाण पत्र दिए गए । हाजी हाशिम और मदरसे के मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, मास्टर समीउल्लाह खान, इंतिज़ार अंसारी, हाजी अबरार शम्सी, गुड्डु उस्मानी, इरफान खान, हाजी सूफी अनीस खान, कलीम खान, सीए शाहनवाज उस्मानी (दिल्ली) कारी मुहम्मद साजिद ने सेवा की। डॉ. हाजी मोहम्मद अली, डॉ. दीपक कुमार (लैब टेक), अरशद बेग, तरन्नुम सिद्दीकी ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी सेवाएं दीं।शिविर का उद्घाटन सीएमओ शामली अनिल कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी और मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी ने संयुक्त रूप से किया। उन्हें हज प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया। मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान हज यात्रियों को नियमों और अनुष्ठानों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हज यात्री दयार ए रसूल, हरम शरीफ, काबा और रोज़ ए अतहर जाते हैं। क्योंकि वहां के तौर-तरीके पहले से ही सीख लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि हज इबादत है और इस्लाम धर्म का बुनियादी पांचवां स्तंभ है. हाजी मोहम्मद सलमानहाजी तसलीम अहमद, जिला-हज प्रशिक्षक शामलीहाजी इनामुल हसन एडवोकेट जिला-हज प्रशिक्षक पानीपतहाजी अनीस अहमद पीरजी ने भी अपना योगदान दिया।‌