ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 18 लोगों को टक्कर मारी, 2 की मौत, 11 घायल, हालत गंभीर

Shamli accident

शामली, 29 मार्च (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़)
शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मुख्य बस स्टैंड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार समेत सड़क पर खड़े बच्चों समेत 18 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, थानाभवन के मुख्य बस स्टैंड पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले आगे चल रही कार को टक्कर मारी और फिर कार को कुचलते हुए सड़क किनारे खड़े स्थानीय लोगों को कुचल दिया. जिससे हंगामा मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. जहां वे फूट-फूट कर रो रहे हैं. चिकित्सकों ने शफीक पुत्र ताहिर निवासी भेसानी शामली और प्रदीप पुत्र देवेन्द्र निवासी लालू खेड़ी मुजफ्फरनगर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर का कहना है कि सड़क दुर्घटना में घायल कुछ लोग आये थे. हमने 4 लोगों को सहारनपुर और 7 लोगों को शामली अस्पताल रेफर किया। बाकी का इलाज यहीं जारी है. जबकि कुछ लोगों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में ले गए हैं।