श्रीराम जानकी प्रतिष्ठा दिवस समारोह में संत सम्मेलन हुआ।

Janki

श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में कमलनयन शास्त्री जी की अध्यक्षता सम्पन्न।
कमर खान
बलरामपुर, 29 फ़रवरी (एच डी न्यूज़)।  हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौराहे पर 22 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा वृन्दावन कथा वाचक रोहित शास्त्री के मधुर वाणी से प्रत्येक सायं का आयोजन के साथ 29 फरवरी को संत सम्मेलन आयोजित किया गया।

Janki

उक्त अवसर पर महेन्द्र दास के संयोजन में अयोध्या हनुमानगढ़ी गौरी शंकर दास,दाडिया मंदिर गिरीश दास,गुप्तार घाट विमल कृष्ण दास,लक्ष्मण किलाधीश,मानिस दास,भगवान दास,अंजनी शरण,विरेन्द्र दास,शरद शर्मा मीडिया प्रभारी विहिप,दीपक शास्त्री,मुन्ना शास्त्री,विशाल शास्त्री ने विचार व्यक्त किया।