दिल्ली 25 मई (अज़मतुल्ला खान /एचडी न्यूज़)लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.पश्चिम बंगाल में वोटिंग को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें आई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41 फीसदी हुआ.खबरों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के छठे दौर के मतदान मैं भी धूप व गर्मी की वजह से वोटरों की धीमी चाल रही, इस चरण में आठ राज्यों से 889 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महबूबा मुफ्ती की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई, बता दें कि लोकसभा चुनाव के इस छठे चरण का मतदान तो खत्म हो गया. जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, हरियाणा के चौटाला परिवार के तीन सदस्य और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव नीरहवा शामिल थे। हैं।बता दें कि इस चरण में दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया हुई.राज्य के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की 8 सीटों पर 86 उम्मीदवार, हरियाणा की 10 सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में थे। जम्मू-कश्मीर में 1 सीट पर 20 उम्मीदवार, झारखंड में 4 सीटों पर 93 उम्मीदवार, दिल्ली में 7 सीटों पर 162 उम्मीदवार, ओडिशा में 64 उम्मीदवार। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 69 उम्मीदवार थे। 4 जून 2024 को सभी की किस्मत का फैसला सामने आएगा किसकी जीत होती है और किसकी हार होती है यह वक्त ही बताएगा।