समाज सेवक डॉक्टर जावेद फारूकी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में दिल्ली के कई हस्तियों ने शिरकत की

Eid Milan
नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (एच डी न्यूज़): 11 अप्रैल को ईद उल फित्र पूरे देश में मनाया गया है । मालविया नगर के समाज सेवक डॉक्टर जावेद फारूकी जो हर वर्ष ईद मिलन समारोह का अयोजन करते आ रहे है । इस बार भी अपने मालविया नगर अपने आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम रखा गया था जहां दिल्ली के कई जाने माने हस्तियों ने शिरकत की ।
जावेद ने कहा हम ईद और दीपावली बहुत अच्छे से बड़ी धूम धाम से मनाते आ रहे ये दोनों त्यौहार बहुत खास है ईद का मतलब है आपसी भाइचारा बढ़ाने और इंसान बिना जाति धर्म के दूसरे इंसान से मिलने का और समाज में नफरत को खत्म करके भाइचारा का संदेश देना होता है अगर कोई इंसान किसी नाराज हो कोई नाराजगी हो किसी मत भेद हो तो ईद की मिठाई खुशियों का त्यौहार होता है जहां गिले सिकवे भूल कर गले मिलकर एक नया आगाज की शुरुवात होता है भाइचारा और मानवता का ।
ईद मिलन समारोह मै कई पार्टी के नेताओं और दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने भी शिरकत करके समाज सेवक डॉक्टर जावेद फारूकी और उनके परिवार को ईद की मुबारकबाद दी।