सपा समर्थक ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम समुदाय पर किया अभ्रद तिपड़ी

manzoor Khan

शोएब क़मर ख़ान

पचपेड़वा, 17 मई, (एच डी न्यूज़ )। सपा समर्थक शिव कुमार चौरसिया ने आपने फेसबुक अकाउंट से मुस्लिम समुदाय पर हमला करते हुए “मर्यादा की सारी हदों को पार करते हुए अधिक मात्रा में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। ऐसी भाषा के प्रयोग करने से समाज में नफ़रत का विस्तार होने के साथ तनाव पैदा करने की पूर्ण रूप से कोशिश की गई है।  सोशल मीडिया के दूसरे कॉमेंट से इस बात का साबूत मिलता है शिव कुमार चौरसिया राकेश यादव के समर्थक है जो 292 गैंसड़ी विधानसभा से उप चुनाव में सपा के उम्मीदवार हैं।

अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, बसपा के नेताओं ने इसे हाथों हाथ लिया और इसकी शिकायत भी पचपेड़वा थाने में कर दी । पार्थी पूर्व चैयरमैन Manzoor Khan व ज़िला पंचायत सदस्य Mohammad Sajid Khan ने पचपेड़वा थाने पर जाकर एफआईआर दर्ज करने का काम किया है और क्षेत्र की शांति बहाल रखने के लिए पुलिस से गुज़ारिश करने का काम किए…!

पचपेड़वा थाना एसएचओ अवधेश राज सिंह ने जांच करके करवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे आसामाजिक कार्यकर्ता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए समाज में शान्ति बहाल रखने लिए बलरामपुर पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है…!

पूर्व चैयरमैन Manzoor Khan व ज़िला पंचायत सदस्य Mohammad Sajid Khan ने कहा की ऐसी भाषा का प्रयोग करने वाले राकेश यादव के साथ है,  तो जो मुस्लिम समुदाय के लोग राकेश यादव के साथ है उनको कैसे यकीन दिलायेंगे “सपा मुस्लिमों के प्रति नफ़रत नहीं रखती हैं जबकि उनके पार्टी के कार्यकर्ता खुलेआम सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नज़र आ रहें है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 मई को मुस्लिम समुदाय ऐसी भाषा का प्रयोग करने वालों को कैसे मुंह तोड़ जवाब देगा, इस बात अंदाज़ा 4 जून को लग जायेगा।

ऐसी भाषा से मुस्लिम समुदाय को कितनी चोट पहुंची है या उनकी भावना कितनी आहत हुई हैं ये देखने वाली बात होगी या लम्बा समय होने के बाद आक्रोश शान्ति में बहाल तो नहीं हो जायेगा ये सवालिया निशान है…?