राजनीति विज्ञान विभाग की शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण में शैक्षिक भ्रमण किया।

Students

कमर खान

बलरामपुर, 03 मार्च ,(एच डी न्यूज़)।
Teachers-and-students- Political-Science-Department:बलरामपुर फर्स्ट की प्रेरणा से आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर के राजनीति विज्ञान विभाग की शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण में शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान वे देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन के पश्चात सोहेलवा वन क्षेत्र में बसे कोयलाबास गए।

इसके पश्चात भगवानपुर बंधे पर गए। भगवानपुर बनने के प्रवासी पक्षियों को देखकर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं काफी रोमांचित दिखे। इस शैक्षिक भ्रमण में राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर रीतू शाही सहायक प्राध्यापक डॉक्टर जयदीप सिंह डॉक्टर सुमित सिंह डॉक्टर देवव्रत सिंह डॉक्टर विनोद कुमार समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अमित सोनी तथा छात्रों में शिवम,संचिता,अंशिका,प्रियंजली,रिंकू बाबू,मोहित,ऋषभ,जनमेजय आदि ने प्रतिभाग किया ।