अपने वतन पहुंची टीम इंडिया, हुआ जबरदस्त स्वागत, PM Modi से भी मिले खिलाडी

Team India grand welcome

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एच डी न्यूज़ )।

T20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया वतन लौट चुकी है। टीम के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए। वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का आईटीसी मौर्या में भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर विशेष तौर पर तैयार किए गए केक को कैप्टन रोहित शर्मा ने काटा। विराट कोहली सहित कोच राहुल द्रविड़ भी केक काटकर इस जश्न में शरीक हुए।

Rohit Sharma

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बधाई देने वाले तख्तियां पकड़े और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सैकड़ों प्रशंसक विजयी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए।

इस बीच, बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “यह घर है #टीमइंडिया।”

दिल्ली के ITC मौर्या होटल के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपनी चहेती टीम की एक झलक पाने के लिए जोश में हैं। इस दौरान क्रिकेट फैंस टीम इंडिाय के समर्थन में नारे भी लगा रही है।

उसके बाद PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंची और पीएम मोदी से टीम इंडिया ने मुलाक़ात की।

दूसरी तरफ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्वदेश लौटने को लेकर कहा कि हर कोई खुश है क्योंकि साउथ अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय दूंगा। टीम इंडिया आज एयर इंडिया के निजी चार्टर्ड विमान से लौटी है और आज ही वे मुंबई के लिए रवाना हो गई।

इससे पहले, विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय प्रशंसकों को एक विशेष संदेश दिया, जिसमें उन्होंने गुरुवार को मरीन ड्राइव और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विजय परेड में शामिल होने के लिए उत्साही समर्थकों को आमंत्रित किया, ताकि मेन इन ब्लू की आईसीसी टी20 विश्व कप की जीत का जश्न मनाया जा सके। मेन इन ब्लू ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता।

रोहित की अगुवाई वाली टीम जश्न मनाने के लिए शाम 5:00 बजे से मुंबई के मरीन ड्राइव और प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खुली छत वाली बस की सवारी करेगी।