हरियाणा की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से 3 इंजेक्शन तेंदुए को लगाए। जिससे तेंदुआ बेहोश हो गया।आदमखोर तेंदुए नै उत्तर प्रदेश जिला शामली के एक गांव में एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था
पानीपत:16 जून (अज़मतुल्ला खान /एचडी न्यूज़)हरियाणा के पानीपत में यमुना से सटे भैंसवाल गांव के पास रविवार दोपहर को आदमखोर तेंदुआ पकड़ लिया गया। याद रहे की इस आदमखोर तेंदुए नै उत्तर प्रदेश के जिला शामली के एक गांव में एक बच्ची को शिकार कर लिया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था जिससे कैराना के व आसपास में खोफ की लहर थी। हरियाणा के लोगों ने इसे सुबह खेतों में देखा था। इसके बाद वह ड्रोन सीवरेज में छिप गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।रोहतक से पहुंची टीम ने 45 मिनट उसे रेस्क्यू कर लिया। अब उसे रोहतक ले गए हैं। इसी तेंदुए ने 9 जून को हरियाणा के गांव नवादा के सामने यूपी के एरिया में खेतों में एक बच्ची को मार डाला था। जिसके बाद लोग दहशत में था ।इस तेंदुए को वन विभाग और पुलिस की टीमें तीन दिन से तलाश कर रही थी। जंगलों में ड्रोन की मदद से उसे लगातार ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वह ड्रोन में कैद नहीं हो पाया। इसी बीच रविवार को तेंदुआ स्थानीय ग्रामीणों के कैमरों में कैद हो गया।करीब 20 मीटर दूरी से लोगों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया। इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचित किया।ग्रामीण बोले- ड्रेन सीवरेज में घुसा है तेंदुआप्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने वन्य जीव विभाग को बताया कि तेंदुआ ड्रेन नंबर 2 की सीवरेज के भीतर घुसा है। सूचना पर दूसरी ओर तलाश कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसका रेस्क्यू शुरू किया। रोहतक से टीम बुलाई गई। टीम ने ड्रेन को दोनों ओर से बंद कर दिया।एरिया खाली करवाया गयाएहतियात के तौर पर क्षेत्र को खाली करवाया गया। पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ को दूसरी ओर भेजा गया। टीम ने यहां सभी को बिल्कुल चुप रहने को कहा है। ताकि तेंदुआ बिफरे न और उसे ठीक से पकड़ा जा सके।इस बीच टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से 3 इंजेक्शन तेंदुए को लगाए। जिससे तेंदुआ बेहोश हो गया। उसके बेहोश होने पर 2 कर्मचारी सीवरेज के अंदर गए और उसे घसीट कर बाहरलाए।