गरीब परिवारों की बेटियों को गर्मी से बचने के लिए खुर्शीद आलम ने टेबुल फैन बांटे।
करनाल, 7 जून (एचडी न्यूज़):करनाल तथा देश में भाजपा की विजय के उत्सव को हर किसी ने अलग अलग ढंग से मनाया। किसी ने मिठाई बांट कर जश्र मनाया तो किसी ने लंगर तो किसी ने आतिशवाजी चला कर जश्न मनाया। करनाल में हरियाणा हज कमेटी के पूर्व मीडिया कोर्डीनेटर खुर्शीद आलम ने सेवा के भाव से इस जश्न को मनाया। लोकसभा चुनावों में श्री मनोहर लाल जी पूर्व मुख्यमंत्री के करनाल से विजय होने और श्री नायब सिंह सैनी जी मुख्य मंत्री के करनाल विधान सभा के उप चुनाव में विजय प्राप्त करने पर खुर्शीद आलम भाजपा कार्यकता के साथ मिल कर गरीब परिवार की 11 बेटियों को गर्मी से बचाने के लिए पंखे भेंट किए। उन्होंने छोटा टेबिल फैन देते हुए छात्रा तानिया कौशिक, छात्रा तनवी, छात्रा पारी, छात्रा नाजिया, छात्रा सोना, छात्रा मुन्नी देवी, छात्रा बुशारा, छात्रा शाहीन, छात्रा फरीन, छात्रा सोनिया कश्यप, छात्रा मीनाक्षी राजपूत आदि को दे कर भाजपा की सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि गर्मी के सीजन में समाज की अंतिम कतार में रहने वाले परिवारों की बेटियों को पंखे दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तीसरी बार देश में बनने जा रही हैं। सरकार निश्चित ही सफल रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी की अगुवाई में देश प्रगति करेगा।