तीन नए आपराधिक कानून की धाराओं को लेकर झिंझाना थाना में बैठक

उत्तर प्रदेश के बरेली (पीलीभीत) में अस्पताल से बच्चा चोरी का पहला मामला दर्ज हो।

झिंझाना। जुलाई 1,(मुहम्मद मुस्तकीम सैफी)देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद नई धाराओं में के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा सहित देहात क्षेत्र के लोगों को की बैठक कर जानकारी दी। सोमवार को वर्षो पुराने अंग्रेजों द्वारा बनाए गए अपराधी कानून की जगह नए कानून के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कस्बा सहित देहात क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक लेकर जानकारी दी। ज्ञात रहे की देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी पहला मामला दर्ज हो चुका है। यहां बरेली के पीलीभीत में एक युवक का बच्चा गायब हो गया है। मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। यहां सुशील कुमार ने 28 जून को अपने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन एक जून को उसे सूचित किया गया कि बच्चा गायब हो चुका है। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है।सुशील कुमार सुनगडी के रहने वाले हैं और उनका गांव गौटिया थाना क्षेत्र में आता है। जनपद पंचायत पीलीभीत है। पीड़ित ने 28 जून को सुबह नौ बजे अपने एक माह के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था। बरेली में अपोलो अस्पताल दोहरा रोड में है। अस्पताल से गायब हुए बच्चे का नाम इंद्रजीत है। अपोलो अस्पताल की तरफ से बच्चे के गायब होने की जानकारी परिजन को एक जुलाई (सोमवार) को सुबह छह बजे दी।बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार, मौजूदा चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल, कामिल कुरेशी, नवीन बिंदल, सुनील बंसल, स्रफराज शाह आदि लोग उपस्थित रहे।