50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर मुख्यालय व बढ़नी में सीमांत मुख्यालय लखनऊ के जैज बैण्ड टीम द्वारा किया गया दो दिवसीय प्रदर्शन ।

Balrampur SSB

कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर, 5 मार्च (एच डी न्यूज़)।  दो दिवसीय जैज बैंड एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज 50 वी वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर व सीमा चौकी बढ़नी में सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ की जैज़ बैंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | जैज बैंड के साथ- साथ गांधी आदर्श इन्टर कॉलेज एवं अमर बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों व सीमावर्ती जनता को श्री एल पी उपाध्याय, कमांडेन्ट 50 वीं वाहिनी ने संबोधन मे नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जैज बैंड टीम एवम् स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शित किए और सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा मोमेंटो दिलाकर सम्मानित किया गया ।
उक्त अवसर पर श्री सुनील अग्रहरी चेयरमैन बढ़नी , इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सीमा शुल्क चौकी बढ़नी, सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी बढ़नी , विजय कुमार वर्मा प्रधानाचार्य गांधी आदर्श इन्टर कॉलेज, श्री परमानंद जी प्रधानाचार्य अमर बाल विद्या मंदिर ,ग्राम प्रधान, स्थानीय जनता, अधिकारी , अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।