नई दिल्ली, 10 अक्टूबर- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में बहुत ओछी क़िस्म की राजनीति चल रही है, एक तरफ़ आम आदमी पार्टी है जो कभी घर ना लेने की बात करती थी फिर जनता के टैक्स के पैसे से करोड़ों का महल बनाया और अब घर सील होने की प्रशासनिक कार्यवाही को चुनावी मुद्दा बना रही है। एक तरफ़ भाजपा है जो सिर्फ़ उपराज्यपा के पद का दुरुपयोग करने के सिवाय कुछ नहीं करती।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता दोनों पार्टियों की लड़ाई में परेशान है और इंतज़ार कर रही है कि उनके काम कौन करेगा? दिल्ली में आज भी लाखों ईमानदार और मेहनतकश लोग घर मिलने का इंतज़ार कर रहे है और आम आदमी पार्टी और भाजपा को मुख्यमंत्री हाउस की ज़्यादा फ़िक्र है। श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने “जहां झुग्गी वहाँ मकान” जैसा झूठा वादा दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लाखों लोगो को किया था, क्या आम आदमी पार्टी की सरकार ये बताएगी कि कितने ऐसे परिवारों को पिछले 10 वर्षों में उनके द्वारा घर दिया गया?
श्री देवेंद्र यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार में रीसेटलमेंट कॉलोनियां बनाई गई और लाखों परिवारों को घर दिया था, आम आदमी पार्टी ने सिर्फ़ दिल्ली की जनता को झूठे वादे किए और फिर मुद्दों से भटकाने के लिए नौटंकियाँ की। श्री देवेंद्र यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में राजीव आवास योजना के अंतर्गत हज़ारों घर बनाये गये थे जिन्हें आज तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसी को आवंटित नहीं किया क्योंकि वो योजना हमारे नेता स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पे थी, आज वो मकान जर्जर हालत में पड़े हैं।
श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री जानबूझ कर बिना आवंटन के 6, फ़्लैग स्टाफ़ रोड के मकान पर क़ब्ज़ा करने गई, ताकि उन्हें प्रशासनिक कार्यवाही के तहत निकाला जा सके और वे इसके माध्यम से लोगो की सहानुभूति लेने का प्रयास करें। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोगो की सहानुभूति बटोरने के लिए आतिशी की एक फोटो आम आदमी पार्टी वायरल करने की कोशिश कर रही है जिसमें वे कुछ डिब्बों के बीच एक सोफ़े में बैठ के कुछ फ़ाइलों पर दस्तख़त करने का नाटक कर रही हैं, क्या वे फ़ाइलें सचिवालय में साइन नहीं हो सकती थी? जहां तक मुझे पता है आतिशी को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह सचिवालय में घुसने से सर्वोच्च न्यायालय ने नहीं रोका हैं, तो ये नौटंकी करने की क्या ज़रूरत है?
श्री देवेन्द्र यादव ने अंत में कहाँ की आज ज़रूरी है कि सत्ता दिल्ली की जनता के हाथों में वापस सौंपी जाए जो एक सच्चे लोकतंत्र की पहचान है अन्यथा आम आदमी पार्टी और भाजपा जैसी पार्टियाँ दिल्ली को और दिल्ली की जनता और बुरी स्थिति में लाकर खड़ी कर देंगी।