नारी सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत महिलाओ बालिकाओ को किया जागरूक

Jalalabad

स्कूली छात्राओ महिलाओ को जागरूक होना समय की आवश्यकता, सविता चौधरी, महिला उप निरीक्षक

ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद शामली:स्कूली छात्राओ महिलाओ का जागरूक होना समय की आवश्यकता, किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर पुलिस को डायल करे आपकी सहायता सेवा मे उत्तर प्रदेश पुलिस सदेव आपके साथ है l
नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला शाह गाज़ी पुरा वार्ड सभासद इमराना राशिद के निवास पर नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे थाना थानाभवन की महिला उप निरीक्षक सविता चौधरी मुख्य अतिथि रहीl काफी संख्या मे महिलाएं बालिकाये उपस्थित रही l
इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक सविता चौधरी ने उपस्थित महिलाओं को नारी सशक्तिकरण व उनके अधिकारों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा स्कूली छात्राओ एवम महिलाओ को जागरूक होने की आवश्यकता हैl अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत नम्बर डायल करे उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा सहायता मे सदेव तत्पर है l

Jalalabad नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन आदि अधिकारों के प्रति महिलाओ बलिकाओ को जागरूक किया जा रहा है l अब महिलाओ बलिकाओ को अपनी समस्या, शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार बार नही आना पड़ेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अंतराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओ बालिकाओ को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जायेगा l सुनीता चौधरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ एवम बालिकाओ बच्चो के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़ शोषण बाल अपराध एसिड अटैक सोशल मीडिया के माध्यम से उतपीडन आदि की रोकथाम हेतु सरकार की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर 1098,1090,181,112,1076 एवं थानाभवन थानाध्यक्ष के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454404085 व महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी गईl
सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड को देखते हुए वार्ड सभासद इमराना राशिद मलिक ने अपने वार्ड की गरीब बेसहारा विधवा महिलाओं बुजुर्ग व विकलांग लोगों को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर पुलिस विभाग से जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी राकेश गौतम महिला उप निरीक्षक सविता चौधरी सिपाही निधि ठाकुर आंचल शर्मा शेखर सिंह समाजसेवी सैक्डो महिलाएं बालिकाये शामिल रहे कार्य क्रम का सफल संचालन कस्बे समाज सेवी मधुर भाषी नसीम राही ने किया l