ग़ाज़ी बाग़ में महिलाओं का जलसा 5 जन. को, मुफ़्ती नईम अख़्तर मिस्बाही बुख़ारी शरीफ़ का दर्स देंगे

Jalsa

तालिब हुसैन
जबलपुर. ग़ाज़ी बाग़ मैदान रद्दी चौकी में रविवार 5 जनवरी को जश्ने रिदाद फ़ज़ीलत व इफ्ता और जश्ने खत्मे बुख़ारी शरीफ़ का आयोजन किया गया है. सिर्फ औरतों के लिए आयोजित इस जलसे की सरपरस्ती मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना डाक्टर मुशाहिद रज़ा कादरी करेंगे। सैय्यद उल हुफ़्फ़ाज़ इमामे आज़म लिल्बनात (निस्बां), सुल्तान उल ख़ुतबा हज़रत अल्लामा हाफ़िज़ मुफ्ती नईम अख्तर कादरी मिस्बाही खत्मे बुख़ारी शरीफ़ का दर्स देंगे।

ख़तीब ए बेमिसाल मुफ़्तिया उम्मुल वरा हज़ारी बाग़ झारखण्ड की ख़िताबत में और रईसुल मुअल्लिमात, अहलिया मोहतरमा हज़रत नईम अख्तर कादरी मिस्बाही मुफ़्तिया माहे नूर की ज़ेरे सरपरस्ती में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जलसे का अहतिमाम किया गया है। इस मौके पर हज़रत मौलाना मुहम्मद ज़ीशान रज़ा मिस्बाही की दस्तारबंदी की जाएगी. ख़्वातीन हज़रात से जलसे में शिरकत की गुज़ारिश की गयी है।