नई दिल्ली, 16 मार्च, एच डी न्यूज़ : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन हाजी शकील सैफी ने अपने आवास पर शनिवार को इफ्तर पार्टी का आयोजन किया गया था ।
जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज भी अदा की इफ्तार के बाद डिनर का आयोजना रखा गया था। इफ्तार पार्टी में सांसद सुनील कुमार पिंटू भी सिकरत करने पहुंचे थे। रोजेदारों ने दुआ में हाजी शकील सैफी के परिवार सहित पुरे देश वासियों के लिए दुआ मांगी।
रजनीश सैफी, तहसीम सैफी, हाजी फैज सैफी, शहिद सैफी, हाजी वसीम सैफी, अन्य सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की।