मृतक शाहिद की फाइल फोटो
शाहिद पर दो लोगों ने मिलकर हमला किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैराना, 6 जुलाई (अज़मतुल्लाह खान/एचडी न्यूज़)स्थानीय छड़ियान मोहल्ले में ताज खां शहीद मस्जिद के सामने एक दर्जी की दुकान (ताज टेलर) पर कपड़े सिलवाने आए एक ग्राहक की कैंची लगने से मौत हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई जानकारी के मुताबिक, शाहिद उर्फ कालू (45) पुत्र यूनुस कुरैशी दोपहर में टेलर मास्टर इमरान और हारून के पास कपड़े सिलवाने आया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाहिद और टेलर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर लोग घबरा गए। वहीं लोगों ने शाहिद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लोगों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही टेलर मास्टर हत्या कर भाग निकला अपना नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने कहा कि कैंची मजाक़ मजाक़ में लगी थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।