सेंट आर सी, कॉन्वेंट स्कूल में विश्व युवा दिवस मनाया गया.

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये अपने हुनर, शिक्षकों ने किया उत्साहवर्धन.

शामली: जुलाई15, (अज़मतुल्लाह खान/एचडी न्यूज़) सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल शामली की प्रिंसिपल सुश्री उज़्मा ज़ैदी ने कहा कि न्यू जेनरेशन एक्टिविटी बेस्ट लर्निंग के माध्यम से शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और नैतिक शिक्षा का ज्ञान सीधे तौर पर बेहतर ढंग से सिखाया जाता है जिससे विकास में अपनी भागीदारी निभाई सकती है।सुश्री उज़्मा ज़ैदी सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल शामली में युवा कौशल दिवस के अवसर पर बोल रहे थीं।उन्होंने कहा कि सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल छात्रों छात्रों को इस दिशा में जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी नई शिक्षा नीति विकास में अपनी भूमिका निभाएगी।  कहते हैं कि वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमारा विद्यालय एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाता है। कार्यक्रम में तनु चौधरी रवि हुडा, अभिषेक बालियान, महक नामदेव अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।