महज महीने भर के अंदर हो गए ali talkz के हजारों फॉलोअर और कई विडियो में मिलियन व्यू

YouTuber Ali
नई दिल्ली , 8 अप्रैल, (एचडी न्यूज़):Ali talkz अभी महीने पहले देश में वायरल हुआ है जिसमे युवाओं की आम जिंदगी से जुड़े मसलों का और उनके personality development से जुड़ी महज डेढ़ मिनट रील को लोग खूब पसंद कर रहे है… आइए बात करते है ali talkz के एंकर और जाने माने public Speaker,Personality Development Trainer,,Life Skill Guru Akhtar Ali khan से ।
Reporter..सबसे पहले तो आपको ढेरों बधाई की बहुत कम समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बनते जा रहे है ,, पहले तो ये बताइए कौन कौन से वीडियो आपकी वायरल हो रही है या हुई है।
अली..आपका बहुत बहुत शुक्रिया,,कुछ वीडियो है तो युवाओं में बहुत पोपुलर हो रही है जैसे,गुस्से पे कैसे कंट्रोल करे,,पब्लिक या स्टेज पे खड़ा होने का सही तरीका,,ब्रेकअप के डिप्रेशन से कैसे बाहर आए,,हाथ मिलाने के तरीके से कैसे जाने सामने वाले का स्वभाव,टाइम मैनेजमेंट।
रिपोर्टर:अच्छा क्या आपको लगा था की ये वीडियो वायरल होंगी।
अली ..नही इतनी वायरल होंगी ये नही सोचा था ,,but दिल में था की लोग पसंद करेंगे।
रिपोर्टर:क्या अपने सोशल मीडिया की कोई स्टडी करी की कैसी वीडियो बनानी है क्या कंटेंट त्यार करना है..।
अली ..नही बस ये दिमाग में चल रहा है की अपने कंटेंट को महज डेढ़ मिनट कैसे इंटरेस्टिंग बनाई जाय,,क्योंकि क्लास में तो बच्चे काफी पसंद करते है मुझे वो सेशन लम्बा भी होता है,,बस उसको काम समय में समेटना बड़ी बात है।
रिपोर्टर :कैसे लगा की ये कंटेंट चलेगा।
अली ..देखिए युवाओं को लेकर या उनसे जुड़ी उलझनों या स्मास्यो को लेकर आप वीडियो बनाते है तो युवा देखते है।
क्या वीडियो वायरल करने की कोई सेटिंग या तकनीक अपनाई।
अली ,,नही ऐसा कुछ नही..
ये तो पसंद और नापसंद की बात है अगर उनको यानी viewers को पसंद आया तो वायरल कर देंगे।
रिपोर्टर :आज कल लोगो को भीड़ जो वायरल बनाने में लगी पड़ी है उनको क्या सलाह देंगे।
अली:यही की अपने कंटेंट पे , प्रेजेंटेशन पे और अपनी कंसिस्टेंसी पे ध्यान दे,,
लोगो को वही कंटेंट वायरल करते है जो या तो उनके दिल को बहुत अच्छी लगी या बहुत बुरी या फिर कुछ नया और informative,,
Copy paste वाली रील की उम्र लंबी नही। और एक बार आप वायरल हो गए तो नए कंटेंट की क्वालिटी और नए पन पे ध्यान देना पड़ेगा,,
अब देखिए कच्चा बादाम कितना फेमस हुआ,,जान मेरी जाने मन वैगैरा मगर बाद में कुछ नया नही ला पाए और मार्केट से गायब ,, बेहरहाल कोशिश कीजिए जो भी बनाए आपका अपना होना चाहिए ,यही बात आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगी।